SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला आज दोपहर दो बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों को अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी जीत नहीं मिली है.
वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी.
दोनों टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों टीमें अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को पहले भारत और फिर दक्षिण अफ्रीका से का सामना करना पड़ा है. वहीं श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुकी है.
खनऊ की पिच की बात करें तो यहां रन बनाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इकाना स्टेडियम के इतिहास का सबसे बड़ा वनडे स्कोर बना दिया.
लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो गया. क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, गेंदबाजों को पिच से मदद मिलनी लगी.
पिछले मैच की पिच को देखें तो जो भी टीम यहां टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. क्योंकि बाद में बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
एक्यूवेदर (AccuWeather) के मुताबिक, लखनऊ में आज दिन के समय बारिश की केवल 4% संभावना है. ऐसे में यहां दर्शक बिना किसी रूकावट के पूरे मैच का लुफ्त उठाएंगे. लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि, दूसरी पारी में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.