England vs Sri Lanka Highlights: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी.
श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने 157 रन का लक्ष्य 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से निसंका ने नाबाद 77 और सदीरा ने नाबाद 6 रन की पारी खेली.
इससे पहले लेहिरु ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को 33.2 ओवर में 156 रन पर समेट दिया था. इंग्लैंड की 5 मैचों में यह चौथी हार है. इंग्लैंड के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है.
निसंका और सदीरा दोनों ने फिफ्टी जड़ दी है. श्रीलंका बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. 22.3 ओवर का खेल हो चुका है. श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 131 रन है. निसंका 64 और सदीरा 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
श्रीलंका वर्ल्ड कप में कमाल करने के करीब है. श्रीलंका को जीत के लिए 47 रन की जरूरत है. 32 ओवर का खेल बाकी है. श्रीलंका के हाथ में 8 विकेट हैं और उसकी जीत तय लग रही है.
श्रीलंका वर्ल्ड कप के 25वें मैच में इंग्लैंड को मात देने के करीब है. 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं.
श्रीलंका की पारी में महज 15 ओवर फेंके गए हैं. इंग्लैंड ये मैच गंवा देता है तो वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे के पायदान पर होगा. इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना भी नहीं के बराबर रह जाएगी